Featureमनोरंजन

Entertainment News: आज सात जन्मों के लिए एक हो जाएंगे रकुल-जैकी

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं। रकुल के माता-पिता को गोवा में वेन्यू के बाहर पैपराजी से बातचीत करते भी देखा गया, उन्होंने यह भी खुलासा किया कि रकुल और जैकी भगनानी शादी के बाद आएंगे और तस्वीरें भी क्लिक कराएंगे।

रकुल और जैकी अपनी शादी को पूरी तरह से निजी रखना चाहते हैं। वह अपनी शादी की तस्वीरें को खुद ही शेयर करेंगे। इसलिए मेहमानों को फोन का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं होगी। उनके फोन सिक्योरिटी गार्ड द्वारा कलेक्ट कर लिए जाएंगे। फैंस को कपल की शादी की तस्वीरों के इंतजार है।

रकुल के लिए खुद गाना गाएंगे जैकी
जैकी एक गाने के साथ रकुल को सरप्राइज देंगे। इस गाने में दोनों की लव स्टोरी की इलक भी मिलेगी। खबरों की मानें तो यह गाना खुद जैकी गाएंगे। यह गाना उनके और रकुल के खूबसूरत रिश्ते और जर्नी को जाहिर करेगा। पत्नी रकुल के लिए जैकी के इस गाने का टाइटल ‘बिन तेरे’ है, जिसे मयूर पुरी ने लिखा है। इसके अलावा, म्यूजिकल सिंगल के संगीतकार तनिष्क बागची हैं, जिन्होंने जहरा एस खान और रोमी जैसे कलाकारों के साथ गाना भी गाया है।

Related Articles

Back to top button