Featureमनोरंजन

Entertainment news : बेटे अनंत के प्री-वेडिंग में मुकेश अंबानी-नीता अंबानी ने बांधा समां

दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और उद्योगपति वीरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. 1 मार्च से गुजरात के जामनगर में कपल की प्री-वेडिंग की शुरुआत हुई, जिसमें बॉलीवुड के कई बडे़ सितारों ने अपनी परफॉर्मेंस से समां बांध दिया. प्री-वेडिंग सेरेमनी के दूसरे दिन मुकेश अंबानी ने भी पत्नी नीता अंबानी के साथ डांस किया. इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है.

बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी बेहद खुश नजर आए. यहां तक कि दोनों ने स्टेज पर शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि मुकेश अंबानी और नीता अंबानी राज कपूर के आइकॉनिक सॉन्ग ‘प्यार हुआ इकरार हुआ’ में डांस परफॉर्म कर रहे हैं. इस दौरान मुकेश अंबानी कुर्ता-पयजामा में दिखे. वहीं, नीता अंबानी गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं.

Related Articles

Back to top button