
बॉलीवुड अभिनेता सनी सिंह की बहन नवदीप सिंह हाल ही में शादी के बंधन में बंधी हैं। बीते दिन मुंबई में उनकी बहन की शादी की रिसेप्शन पार्टी हुई, जिसमें तमाम सितारे शामिल हुए। इस दौरान फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की पूरी टीम नजर आई। कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा जैसे सितारों ने पार्टी की पूरी लाइमलाइट लूट ली। सनी सिंह को ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ से ही पहचान मिली थी।
सनी सिंह की बहन नवदीप सिंह और आशीष पाठक की शादी के रिसेप्शन में नुसरत भरूचा, कार्तिक आर्यन, लव रंजन, सोनाली सेगल, इशिता राज शर्मा, मंजोत सिंह समेत कई सेलेब्स शामिल हुए। पार्टी में सभी सितारे एक से बढ़कर एक लुक में दिखाई दिए। पार्टी में फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ की पूरी टीम कई वर्षों बाद एक साथ नजर आई है, जिसकी तस्वीरें फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं हैं।