
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी 14 महीने बाद आखिरकार राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते नजर आए। शमी को इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में जगह दी गई थी, लेकिन उनकी वापसी अच्छी नहीं रही और वह खाली हाथ रहे। भारत ने यह मुकाबला 26 रन से गंवाया, लेकिन वह पांच मैचों की सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।
436 दिन बाद भारतीय जर्सी में दिखे शमी
शमी की वापसी का प्रशंसकों को काफी इंतजार था और उनका यह इंतजार आखिरकार मंगलवार को समाप्त हुआ। शमी 14 महीने बाद भारतीय जर्सी में खेलते नजर आए। शमी इससे पहले आखिरी बार भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया था। सूर्यकुमार ने टॉस के दौरान बताया था कि इस मैच के लिए टीम में एक बदलाव किया गया है और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की जगह मोहम्मद शमी को प्लेइंग-11 में मौका दिया गया है।