
रायपुर। सचिव सह आबकारी आयुक्त एवं प्रबंध संचालक आर. शंगीता, कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के निर्देश तथा प्रभारी उपायुक्त आबकारी श्री राजेश शर्मा के मार्गदर्शन में रायपुर जिले में अवैध मदिरा के उत्पादन, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला आबकारी विभाग द्वारा आज दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
पहली कार्रवाई के दौरान ग्राम दौंदेकला थाना विधानसभा क्षेत्र में मुखबिर सूचना पर छापामार कार्रवाई की गई। आरोपी भूपेन्द्र टण्डन के रिहायशी मकान से 152 नग विदेशी मदिरा (गोवा व्हिस्की), 132 नग देशी मदिरा मसाला, कुल 284 नग (51.12 बल्क लीटर) अवैध मदिरा जब्त की गई।
आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। प्रकरण का विवेचन आबकारी उप निरीक्षक प्रकाश कुमार देशमुख द्वारा किया जा रहा है।
दूसरी कार्रवाई में ग्राम खुरमुड़ी थाना सिलयारी क्षेत्र में करण चर्तुवेदी को अवैध रूप से मदिरा विक्रय करते हुए पकड़ा गया। उसके कब्जे से 15 नग देशी मदिरा मसाला (कुल 2.70 बल्क लीटर) जब्त की गई। आरोपी के विरुद्ध धारा 34(1)(ख) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
इन कार्रवाइयों में सहायक जिला आबकारी अधिकारी टेक बहादुर कुर्रे, मेधा मिश्रा चौबे, प्रीति कुशवाहा, सिल्विया सुमन, तथा आबकारी मुख्य आरक्षक दिगाम्बर बुरा का विशेष योगदान रहा।
आबकारी विभाग ने बताया कि अवैध शराब विक्रय एवं तस्करी पर नियंत्रण हेतु अभियान निरंतर जारी रहेगा। आमजन से अपील है कि अवैध शराब संबंधी किसी भी जानकारी या शिकायत के लिए आबकारी नियंत्रण कक्ष रायपुर के दूरभाष 0771-2428201 पर संपर्क करें।




