
अंबिकापुर. शहर के ट्रांसपोर्ट नगर के पास रिंग रोड पर 2 युवतियों के बीच मारपीट हो गई। साथ ही 2 युवतियां उन्हें छुड़ाती नजर आईं। युवतियों में किस बात को लेकर मारपीट हुई, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। लेकिन इस बात को लेकर चर्चा हो रही है कि ब्वायफ्रेंड से बात करने को लेकर दोनों के बीच मारपीट हुई है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है। इन दिनों युवतियों के बीच मारपीट की घटनाएं देखने को मिली रही हैं। छोटी-छोटी बातों पर ये भिड़ जा रही हैं। पिछले 2-3 साल में अंबिकापुर में युवतियों के बीच मारपीट के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। ताजा मामला शहर के ट्रांसपोर्ट नगर से लगे रिंग रोड का बताया जा रहा है। यह वीडियो कब का है, यह पता नहीं चल सका है। युवतियों के बीच एक ही युवक से बातचीत करने को लेकर मारपीट की बात सामने आ रही है।