Featureछत्तीसगढ़

रायपुर के कारोबारी दिनेश मिरानिया को अंतिम विदाई, राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर। कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले में मृत समता कॉलोनी निवासी दिनेश मिरानिया अग्रवाल को अंतिम विदाई देने शहर के लोग उमड़ पड़े। मारवाड़ी मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दिनेश का पार्थिव शरीर को बुधवार रात 9.30 बजे के करीब निवास स्थान लाया गया था। पार्थिव शरीर को देखते ही स्वजन फूट- फूटकर रो पड़े। यह देखकर मोहल्लेवासी भी अपने आंसू नहीं रोक पाए। बेटा शौर्य, बेटी लक्षिता बदहवास से हो गए। पत्नी नेहा बेहोश हो गई। जैसे-तैसे रिश्तेदारों ने संभाला। अंतिम दर्शन करने के लिए पार्थिव शरीर को बाक्स में रखा गया था। निवास के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। व्यवस्था संभालने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई। इससे पूर्व एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक राजेश मूणत और अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे।

एयरपोर्ट पर भी मृतक दिनेश की पत्नी बेहोश हो गई थी। बेहोशी की हालत में ही उन्हें वाहन से लाया गया। घर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। देखने वालों के आंसू छलक पड़े। समता कॉलोनी निवास पर सांत्वना देने देर रात तक लोग पहुंचते रहे।

 

राज्यपाल रमेन डेका ने आतंकी हमले मे जान गंवाने वाले मिरानिया को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल रमेन डेका ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर निवासी श्री दिनेश मिरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल डेका आज सुबह श्री मिरानिया के घर पहंचें और उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया तथा उनकी सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने शोकाकुल परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त कर उन्हें ढ़ाढ़स बंधाया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button