
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षाेल्लास से मनाया गया। आयोग की अध्यक्ष डॉ. वर्णिका शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।
डॉ. वर्णिका शर्मा ने कहा कि सभी के द्वारा अपने-अपने स्वयं के कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करना ही देश भक्ति का सच्चा सबूत है। बच्चों को उनके अधिकार दिलाना एवं आयोग की समस्त कार्यवाहियों के माध्यम से प्रशासनिक तंत्र को संवेदनशील बनाने से हम एक विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर आयोग के सचिव प्रतीक खरे एवं आयोग का समस्त अमला उपस्थित था।