
दिल्ली। मजबूत वैश्विक संकेतों के बीच सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 2,200 रुपये की तेजी के साथ 1,16,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्च स्तर पर पहुंच गई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 2,150 रुपये की तेजी के साथ 1,15,650 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत 4,380 रुपये की भारी बढ़त के साथ 1,36,380 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में तेजी के रुख के अनुरूप घरेलू बाजार में सोना और चांदी दोनों रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहे हैं। वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर सोना 1 प्रतिशत से अधिक बढ़कर 3,728.43 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। हाजिर चांदी 1.19 प्रतिशत बढ़कर 43.61 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। कारोबार के दौरान इसने 43.80 डॉलर प्रति औंस का उच्चतम स्तर छुआ।





