
घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने-चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है। बुधवार को वायदा कारोबार में सोना 10 ग्राम के भाव 1,38,676 रुपये तक पहुंच गया। वहीं वैश्विक बाजार में सोने की कीमत 4,500 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई।
विशेषज्ञों के मुताबिक अमेरिका में मौद्रिक नीति में संभावित नरमी की उम्मीदों, डॉलर में उतार-चढ़ाव और बढ़ते भू-राजनीतिक तनावों के कारण सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग तेजी से बढ़ी है। इसका असर चांदी की कीमतों पर भी देखने को मिला, जो ऊंचे स्तर पर बनी हुई हैं।
बाजार विश्लेषकों का मानना है कि यदि वैश्विक अनिश्चितता और ब्याज दरों में कटौती की संभावनाएं बनी रहती हैं, तो आने वाले दिनों में कीमती धातुओं की कीमतों में और मजबूती देखने को मिल सकती है।





