
मुंबई। घरेलू बाजार में मजबूत मांग के बीच सोमवार को राजधानी दिल्ली में सोना 550 रुपये की तेजी के साथ 99,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने इसकी पुष्टि की है। शुक्रवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाली पीली धातु 98,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। पिछले सप्ताह बुधवार से सोने की कीमतों में 2,760 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 500 रुपए बढ़कर 98,800 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। वहीं चांदी 1,170 रुपये की उछाल के साथ 1,00,370 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गई। शुक्रवार को चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली थी, यह पिछले कारोबारी सत्र में 99,200 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।