
दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि और मुख्यमंत्री एम के स्टालिन से बात कर ताज़ा स्थिति का जायज़ा लिया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
X प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में हुई भगदड़ में हुई दुखद मृत्यु पर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।