Featureछत्तीसगढ़

भयानक सड़क हादसा : टवेरा गाड़ी टकराई कार से, लगी आग, दो युवकों ने कूदकर बचाई जान

मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भयानक सड़क हादसा हो गया. सिवनी-मालवा के कोटालाखेड़ी के पास टवेरा गाड़ी एक कार से टकराने के बाद सड़क के नीचे उतर गई और अचानक से आग की लपटों में घिर गई. आग लगने से कार में सवार एक युवक जिंदा जल गया. वहीं, दो युवकों ने कार से बमुश्किल कूदकर अपनी जान बचाई. दोनों घायल युवकों वंश राठौर और सूरज धनगर को सिवनी मालवा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सिवनी मालवा थाना प्रभारी अनूप सिंह उइके ने बताया कि भोपाल से सिवनी-मालवा लौट रही एक कार सड़क पर तेज के रफ्तार टवेरा वाहन से टकरा गई. इससे अनियंत्रित होकर टवेरा सड़क से नीचे उतर गई और कोई कुछ समझ पाता तब तक गाड़ी में आग लग गई.

दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी में ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक अवतार सिंह बुरी तरह फंस गया और निकलने की जद्दोजहद करता रहा, लेकिन तब तक आग ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जबकि कार में सवार दो युवक वंश राठौर और सूरज धनगर जैसे-तैसे गेट खोलकर नीचे कूद गए. हालांकि, दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button