Featureछत्तीसगढ़

नशा के अंधकार में एसपी ने जलाया चेतना का दीपक

बिलासपुर। अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना के साथ बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने लगभग चार माह पूर्व बहुउद्देशीय अभियान चेतना का शुभारंभ किया था। चेतना सामुदायिक पुलिसिंग पर आधारित ऐसा अभियान है जिसका उद्देश्य आम जनों को विभिन्न अपराधों से मुक्ति के साथ-साथ लोगों को विभिन्न प्रकार के दुर्व्यासनो से छुटकारा दिलाना है। इसी संदर्भ में आज दिनांक 27.10.2024 की संध्या हैप्पी स्ट्रीट में एक विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया l चेतना का चौथा चरण जो नशे के विरूद्ध है।ऐसे व्यक्ति जो किसी भी प्रकार के नशे जैसे दलदल में फस चुके है और इस नशा के कारण वह तमाम प्रकार के अपराध घटित कर रहे हैं नशे के घनघोर अंधकार में डूबे ऐसे व्यक्तियों को प्रकाश में लाने पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने बड़ी संख्या में उपस्थित बिलासपुरवासियों के साथ चेतना दीपक प्रज्वलित किया ।इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न समिति, संगठन, एनजीओ, शहर के गणमान्य नागरिक, विभिन्न स्कूलों कॉलेजों के छात्र-छात्राएं सहित बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष शामिल हुए तथा लगभग 5000 दीपों से CHETANA AGAINST DRUGS लिखकर चेतना दीप दीपावली के पूर्व दिवस पर प्रज्वलित किया। विश्वास है इस चेतना दीप के प्रकाश से लोग नशे से के अंधकार से दूर होंगे और समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकेंगे। तथा हम सभी इस चेतना दीप के प्रकाश से नशे के सौदागरों तक पहुंचकर उन पर कानूनी शिकंजा कस पाएंगे । पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने कहा चेतना दीप उन नशे के अंधकार में खो चुके व्यक्तियों के लिए भी है जो अपने घर परिवार से दूर हो चुके हैं वे इस चेतना दीप के प्रकाश से नशे को तिलांजलि देकर सकुशल अपने घर वापस आ सकेंगे। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के अलावा एडिशनल एसपी यातायात श्री नीरज कुमार चंद्राकर एडिशनल एसपी उमेश कश्यप अनुज कुमार अर्चना झा सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी और विभिन्न समिति ,समूह के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यातायात के सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ने किया। कार्यक्रम में जीवधरणी फाउंडेशन के श्री विकास वर्मा तथा आर्यन फिल्म के डायरेक्टर रामानंद तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button