
मुंबई। लगातार तीन हार झेल चुकी भारतीय महिला क्रिकेट टीम गुरुवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ एक अहम मुकाबले में उतरने जा रही है। डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला यह मैच भारत के लिए क्वार्टर फाइनल जैसा है — जीत मिली तो सेमीफाइनल का टिकट पक्का, हार हुई तो समीकरणों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया अगर न्यूजीलैंड को मात दे देती है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड पहले ही अंतिम चार में अपनी जगह बना चुके हैं।हालांकि, अगर भारत को हार मिलती है, तो उसे इंग्लैंड के न्यूजीलैंड पर जीत की उम्मीद रखनी होगी और फिर बांग्लादेश के खिलाफ अपने आखिरी लीग मैच में जीत हासिल करनी होगी।
पिछली हारों से सबक लेने की जरूरत
भारत की कमजोर गेंदबाजी और अस्थिर बल्लेबाजी उसकी सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने भारत की गेंदबाजी पर कड़ी चोट की, जबकि इंदौर में इंग्लैंड के खिलाफ टीम उस समय चूक गई जब उसे 54 गेंदों पर 56 रन चाहिए थे।
घरेलू मैदान पर दबाव झेलने में टीम का संघर्ष जारी है। कप्तान हरमनप्रीत कौर और मुख्य कोच अमोल मजूमदार के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है कि टीम संयम और निरंतरता बनाए रखे।
टीम संयोजन और रणनीति
भारत ने पिछले मैच में अपनी गेंदबाजी मजबूत करने के लिए जेमिमा रोड्रिग्स को बाहर कर रेणुका ठाकुर को मौका दिया था, लेकिन योजना उम्मीद के मुताबिक सफल नहीं हुई। इस बार भी वही संयोजन बरकरार रहने की संभावना है।
तीसरे नंबर पर खेल रहीं हरलीन देओल पर बड़ी पारी खेलने का दबाव रहेगा, जबकि स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर को टीम की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी अपने कंधों पर लेनी होगी।
न्यूजीलैंड की चुनौती
सोफी डिवाइन और सूजी बेट्स की अनुभवी जोड़ी भारतीय गेंदबाजों के लिए खतरा साबित हो सकती है। न्यूजीलैंड की टीम भी इस मैच को पूरी ताकत से खेलना चाहेगी, खासकर इसलिए क्योंकि कोलंबो में उसके दो मैच बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं।
डीवाई पाटिल की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिलने की उम्मीद है, हालांकि दूसरी पारी में ओस का असर अहम भूमिका निभा सकता है।
संभावित टीमें:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव, उमा छेत्री।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, पॉली इंगलिस (विकेटकीपर), बेला जेम्स, जॉर्जिया प्लिमर, सूजी बेट्स, ब्रुक हॉलिडे, अमेलिया केर, ईडन कार्सन, ब्री इंग्लिस, जेस केर, रोजमेरी मेयर, हन्ना रोवे, ली ताहुहु।




