
बिलासपुर। प्रार्थी सौरभ साहू निवासी प्लाट नं. 16 विवेकानंद नगर मोपका थाना सरकंडा जिला बिलासपुर जो आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कुल काठियापारा जिला बेमेतरा में शिक्षक है, दिसम्बर 2024 में व्हाट्सएप्प नम्बर 7400820751, 9600593974, 7330828658 के माध्यम से ज्योतिकृष्णा, एडवाईजर हेल्सबर्ग, एडवाईजर हर्सद नामक व्यक्ति द्वारा ऑनलाईन पार्ट टाईम जॉब करने मैसेज करने पर प्रार्थी द्वारा पार्ट टाईम जॉब स्वीकार करने पर आरोपियों द्वारा अधिक मुनाफा कमाने के लिये हेल्सबर्ग नामक वेबसाईट में पैसे इंवेस्ट कराकर अच्छा मुनाफा दिखाकर अपने बातो में फंसाकर प्रार्थी को अलग-अलग किश्तों में कुल 48,91,061 /रुपये की राशि का वित्तीय धोखाधड़ी किये जाने के संबंध में आवेदक के लिखित आवेदन पत्र पेश करने पर रेंज सायबर थाना बिलासपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान प्रार्थी के साथ धोखाधडी करने वाले व्यक्तियों के संबंध में सायबर क्राईम रिपोर्टिंग पोर्टल अद्यतन रिपोर्ट, ठगी की रकम प्राप्त करने में उपयोग किये बैंक खातों को चिन्हांकित कर बैंक खाता धारकों की जानकारी, ऑनलाईन ट्रांजेक्शन तथा घटना से संबधित तकनीकी जानकारी प्राप्त किया गया, प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी भिवंडी जिला थांणे अंतर्गत शांतिनगर क्षेत्र के निवासी होने की जानकारी प्राप्त होने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार विशेष टीम निरीक्षक विजय चौधरी के नेतृत्व में भिवंडी जिला थाणें रवाना की गई, टीम द्वारा जिला थांणेे क्षेत्रांतर्गत लगातार तीन दिनों तक आरोपियों के संबंध में पतासाजी कर आरोपी अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम निवासी भिवंडी, अंसारी फुजैल अहमद निवासी भिवंडी एवं शाकिब अंसारी निवासी भिवंडी जिला थाणे को ऑनलाईन ठगी का काम करने में संलिप्त होने की पुष्टी होने पर। स्थानीय पुलिस के सहयोग से तीनोे आरोपियों को तलब कर पुछताछ किया गया, जो लोगो को अपने अन्य साथियों के द्वारा ऑनलाईन गेमिंग, टेªडिंग, वर्क फ्राम होम, रेटिंग रिव्यू, बीमा पॉलिसी तथा डिजिटल अरेस्ट के नाम पर अधिक लाभ दिलाने तथा अन्य प्रकार से लालच देकर अपने झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करने में फर्जी सीम व बैंक खाता टेलीग्राम तथा बायनेंस ग्रुप के माध्यम से प्राप्त कर ठगी की रकम आहरण करने का जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपियो द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि इनके द्वारा फर्जी बैंक खाता व सीम कार्ड की आवश्यकता होने पर टेलीग्राम ग्रुप तथा बायनेंस ग्रुप के माध्यम से विभिन्न राज्यों से प्रत्येक बैंक खाता 50 हजार रूपये देकर तथा एक-एक सीम कार्ड 01 हजार रूपये देकर कुरियर के माध्यम से प्राप्त करता था, तथा ठगी के लिये मोबाईल हैण्डसेट आस-पास के दुकानों से 04-05 हजार रूपये में लेकर ठगी के काम में लेता था।
प्रकरण में आरोपी शाकिब अंसारी द्वारा ठगी की राशि से भिवडी, खण्डुपारा में 400 वार जमीन 65 लाख रूपये में खरीदी करने की जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित राशि को होल्ड कराने संबंधित बैंक को पत्राचार किया गया है तथा 11 नग मोबाईल 12 नग सीम कार्ड, जमीन खरिदी एग्रीमेंट, सोने चांदी के बिल तथा विभिन्न बैंक के पासबुक एवं एटीएम कार्ड जप्त किया गया आरोपी अंसारी मेराज से एक नग मोबाईल तथा आरोपी अंसारी फैजुल अहमद से एक नग मोबाईल, एक नग एटीएम कार्ड, एक नग चेकबुक मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया है।
प्रकरण में आरोपियों का पुलिस रिमाण्ड लेकर घटना में संलिप्त अन्य आरोपियों तथा ठगी की गई रकम के संबंध में पूछताछ किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपीगण:-
(01) शाकिब अंसारी पिता अशफाक अंसारी उम्र 27 वर्ष निवासी मकान नं. 605/01 तैबा मस्जिद के पास शांतिनगर, भिवंडी थाना शांतिनगर जिला थाणे (महाराष्ट्र)
(02) अंसारी मेराज मोहम्मद अकरम पिता मोहम्मद अकरम उम्र 20 वर्ष निवासी मेराज्जुन नबी मस्जिद के बगल वाली गली, आमपाड़ा निजामपुरा थाना शांतिनगर भिवंडी जिला थाणे (महाराष्ट्र)
(3) अंसारी फुजैल अहमद पिता जीमल अहमद उम्र 21 वर्ष निवासी मौलाना आजाद नगर आमीना मस्जिद के पास, मुन्ना सेठ बिल्डिंग मकान न. 03 प्रथम तल निजामपुर भिवंडी थाना शांतिनगर जिला थाणे (महाराष्ट्र)