Featureअंतरराष्ट्रीय

international news : यूक्रेन के मिसाइल हमले में भारतीय युवक की मौत

मॉस्को: रूस में 23 साल के एक भारतीय की मिसाइल हमले मौत हो गई है। 23 साल का ये युवक गुजरात का रहने वाला था और सिक्योरिटी हेल्पर के तौर रूसी सेना में शामिल हुआ था। हमले से बचकर निकले एक अन्य भारतीय कर्मचारी ने बताया कि 21 फरवरी को यूक्रेनी हवाई हमले में रूसी सेना द्वारा सुरक्षा सहायक के रूप में नियुक्त किया गया गुजरात का 23 वर्षीय व्यक्ति मारा गया। उसको रूस-यूक्रेन सीमा पर डोनेट्स्क क्षेत्र में तैनात किया गया था। उसको फायरिंग करने की ट्रेनिंग दी जा रही थी, उसी समय मिसाइल से हमला हुआ। इस हमले में युवक की जान चली गई।

सूरत जिले का निवासी हेमिल अश्विनभाई मंगुकिया दिसंबर 2023 में रूस गया थे और बाद में रूसी सेना से जुड़ गया। इस महीने की शुरुआत में हेमिल के पिता की ओर से भारतीय वाणिज्य दूतावास को पत्र लिखकर उसे घर वापस लाने में मदद मांगी गई थी। रूसी सेना के साथ अनुबंध पर कई अन्य भारतीयों ने भी दूतावास से संपर्क किया है। भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है कि अब तक उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है।

मौत से एक दिन पहले हुई थी पिता से बात
हेमिल के पिता ने द हिंदू को बताया कि 20 फरवरी को उनकी हेमिल से उनकी बात हुई थी। इसके एक दिन बाद ही उसकी मौत हो गई। कर्नाटक के समीर अहमद ने घटना के बारे में बताया कि उनसे 150 मीटर दूरी पर हेमिल फायर करने और मिसाइल दागने की प्रैक्टिस कर रहा था। अचानक धमाका हुआ तो हम ट्रेंच में छिप गए। कुछ वक्त बाद जब हम बाहर निकले तो हमने देखा कि हेमिल का मौत हो चुकी है। वह मिसाइल हमले की जद में आ गया था। इसके बाद हमने उसका शव ट्रक में रखा। उन्होंने बताया कि चार भारतीय उस टुकड़ी का हिस्सा थे जो 21 फरवरी को हमले की जद में आई थी। इस हमले में एक नेपाली नागरिक भी मारा गया।

Related Articles

Back to top button