
दुनिया की सबसे महंगी T20 लीग आईपीएल के के 17वें संस्करण की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, टूर्नमेंटक के पहले मुकाबले में 5 बार की टाइटल चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आमने सामने होगी. इस बार सभी की नजरे पूर्व भारतीय टीम और CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर रहने वाली है, क्योंकि ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि यह साल धोनी के आईपीएल करियर का आखरी सीजन हो सकता है. इस बीच टूर्नामेंट से पहले धोनी ने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं.
दरअसल, महेंद्र सिंह धोनी ने नए सीजन में नया रोल अदा करने की बात कही है. सोमवार को फेसबुक अकाउंट पर उन्होंने लिखा, “नए सीज़न और नई ‘भूमिका’ के लिए इंतजार नहीं कर सकता. बने रहें!” यह स्पष्ट नहीं है कि उनका नया रोल क्या होगा? हालांकि, जब धोनी ने कहा कि उनकी ‘नई भूमिका’ होगी, तो यह पोस्ट कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई.