
अभी तक इस साल रिलीज हुई फिल्मों में निर्माता वाशू भगनानी की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ सबसे बड़े बजट की फिल्म रही है लेकिन अब साउथ सिनेमा की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांगुवा’ ने इसे पीछे छोड़ दिया है। अपने टीजर के साथ ही सोशल मीडिया पर छा जाने वाली फिल्म ‘कांगुवा’ का बजट 350 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा बताया जा रहा है। फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का घोषित बजट इतना ही बताया गया था।
फिल्म ‘कांगुवा’ बनाने वालों का दावा है कि ये साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है। कहा जाता है कि इसका बजट 350 करोड़ से ज्यादा है, जो इसे इंडियन सिनेमा में एक बहुत बड़ा प्रोजेक्ट भी बनाता है। इसमें कोई शक नहीं है कि ‘कांगुवा’ इस साल की अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म है। स्टूडियो ग्रीन की इस फिल्म में दो अलग-अलग कालखंड की कहानी है और इसमें फिल्म के हीरो सूर्या दोनों कालखंडों में दिखाई देंगे।