Featureव्यापार

Kia Carens लोगों की सबसे पसंदीदा गाड़ी, बढ़ी सबसे ज्यादा बिक्री

भारतीय बाजार में किआ की कारों की काफी डिमांड रहती है. इंडियन मार्केट में कंपनी की Kia Carens को काफी पसंद किया जाता है, जोकि देश की सस्ती 7-सीटर कारों में से एक है. किआ की ये MPV अपनी किफायती कीमत, पावरट्रेन और एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती है. आइए जानते हैं कि अप्रैल 2025 में किआ कैरेंस को 5 हजार 259 नए लोगों ने खरीदा.

अगर आप भी अपनी फैमिली के लिए किसी किफायती कीमत वाली बेहतरीन 7-सीटर कार की तलाश में हैं तो आपके लिए किआ कैरेंस एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है. आइए किआ कैरेंस की कीमत और खासियत के बारे में जानते हैं.

Kia Carens का इंजन
किआ कैरेंस तीन इंजन ऑप्शंस के साथ उपलब्ध है, जिसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल है, जो 116hp पॉवर और 250Nm टॉर्क जेनरेट करता है, इसका 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 115hp/144 Nm पर रेट किया गया है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 160hp और 253Nm टॉर्क प्रोड्यूस करता है. इसका डीजल इंजन अब 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स, 6-स्पीड iMT (क्लचलेस मैनुअल) या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध है. NA पेट्रोल इंजन केवल 6-स्पीड मैनुअल के साथ पेश किया जाता है, जबकि 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

Kia Carens के बेहतरीन फीचर्स
किआ कैरेंस एक बेहतरीन फैमिली कार मानी जाती है. इस कार में सुविधाओं के लिए 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग के साथ वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स प्रदान कराए हैं जो लोगों को एक बेहतरीन अनुभव देते हैं.

कैरेंस मार्केट में स्पार्कलिंग सिल्वर, इंपीरियल ब्लू, इंटेंस रेड, क्लियर व्हाइट, ग्लेशियर व्हाइट पर्ल, ग्रेविटी ग्रे जैसे 8 अलग-अलग रंगों में बिक्री के लिए मौजूद है. वहीं यह कार 6 और 7 सीटर के ऑप्शन में मौजूद है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button