
माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र डुबकी लगाई। प्रयागराज में आध्यात्मिकता और संस्कृति के मिलन महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है।
महापर्व पर अब तक 73 लाख से अधिक लोग कर चुके स्नान
माघी पूर्णिमा पर कल शाम से ही संगम में स्नान जारी है। बताया जा रहा है कि माघी पर 73 लाख से अधिक लोग स्नान कर चुके हैं। कल शाम से शुरू हुई माघी पूर्णिमा आज शाम तक रहने वाली है।
46 करोड़ पार
महाकुंभ में पावन स्नान के लिए सरकार ने जो अनुमान जताया था, श्रद्धालुओं की संख्या वह रेखा पार कर चुकी है। सरकार को इस मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान था मगर मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में स्नान कर चुके हैं।