
साउथ सुपरस्टार महेश बाबू इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। इस फिल्म का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं। दर्शक इस फिल्म का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच महेश बाबू की कुछ नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। जिनमें महेश बाबू लंबे बालों में नजर आ रहे हैं। ये तस्वीरें ‘एसएसएमबी’ में महेश बाबू के लुक कलेकर लोगों में और भी उत्साह पैदा कर रही हैं। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग फिल्म को लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरों में महेश बाबू एक रेस्टोरेंट जैसी किसी जगह पर बैठे हैं। तस्वीरों में मेहश बाबू लंबे कर्ली बालों और दाढ़ी वाले लुक में नजर आ रहे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर और एक सरदार जी भी नजर आ रहे हैं। महेश बाबू इन दोनों से गहरी बातचीत में मगन हैं। महेश बाबू को इस नए लुक में देखकर फैंस काफी उत्साहित हैं, क्योंकि अक्सर महेश बाबू एक ही लुक में नजर आते हैं। ऐसे में अब ‘एसएसएमबी 29’ को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट और भी बढ़ गया है।