रायपुर। छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके का स्थानांतरण मणिपुर हो गया। उन्होंने मणिपुर में राज्यपाल पद की शपथ भी ग्रहण कर ली है। रायपुर से रवाना होने के पूर्व मनोहर गोशाला (Manohar Goshala) के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) ने उनकी मनोहर गोशाला में कामधेनु दर्शन की यादों को ताजा किया।
(Manohar Goshala) के मैनेजिंग ट्रस्टी को राज्यपाल ने दी बधाई
राज्यपाल उइके ने अखिल जैन को मनोहर गोशाला को मिले दो नए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की बधाई व शुभकामनाएं दी। मनोहर गोशाला (Manohar Goshala) को 12000 बोतल गोमूत्र अर्क, मनोहर अमृत निःशुल्क वितरण के लिए गोबर से निर्मित साढ़े 3 लाख दीपक बनाकर निःशुल्क वितरण करने के कारण गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रेकाॅर्ड से नवाजा गया, जिसे राज्यपाल ने गोशाला के मैनेजिंग ट्रस्टी अखिल जैन (पदम डाकलिया) को सौंपा।