
रायपुर। पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीय कृत परीक्षा हेतु संकुल प्राचार्य की बैठक जे आर दानी शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय कालीबाड़ी चौक रायपुर में किया गया। इस मीटिंग में विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीआरसी एवं समस्त संकुल प्राचार्य उपस्थित थे सभी को उनके द्वारा परीक्षा से संबंधित किए जाने वाले कार्यों का विस्तार से जानकारी दिया गया। पांचवी और आठवीं की परीक्षा क्रमशः 17 मार्च एवं 18 मार्च से आरंभ हो रही है । इस इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी जिला समन्वयक समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी समस्त सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखंड स्त्रोत केंद्र समन्वयक उपस्थित थे.