
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पूरी कर बुधवार को मॉरीशस से स्वदेश रवाना हो गए हैं। बता दें कि, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम उन्हें विदा करने हवाई अड्डे पर पहुंचे थे। इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने मॉरीशस के गंगा तालाब पर पूजा-अर्चना की और प्रयागराज में महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम का पवित्र जल विसर्जित किया।
भारतीय नौसेना के दुर्जेय विध्वंसक पोत आईएनएस इंफाल ने मॉरीशस के 57वें राष्ट्रीय दिवस समारोह के मौके पर स्थानीय लोगों के लिए अपने डेक खोल दिए। यह जहाज 14 मार्च तक स्थानीय लोगों के लिए खुला रहेगा। यह युद्धपोत 10 मार्च को पोर्ट लुईस पहुंचा था। यह भारतीय नौसेना की उस टुकड़ी का हिस्सा है जिसने यहां राष्ट्रीय दिवस परेड में भाग लिया। आईएनएस इंफाल के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन कमल के चौधरी ने कहा, परेड में भारत का प्रतिनिधित्व करना ‘बहुत गर्व और सम्मान की बात’ है। यह इस समारोह में भारतीय युद्धपोतों और विमानों की भागीदारी की हमारी दीर्घकालिक परंपरा के अनुरूप है। परेड के अलावा, हम कई प्रशिक्षण और सांस्कृतिक आदान-प्रदान में भाग ले रहे हैं।