
दिल्ली। सौरभ हत्याकांड में जेल में बंद पत्नी मुस्कान रस्तोगी को लेकर बड़ा अपडेट आया है। बताया गया है कि जेल में बंद मुस्कान गर्भवती है। उसकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। बता दें कि मुस्कान की रविवार को जेल के भीतर तबीयत बिगड़ गई थी। सीएमओ डाॅक्टर अशोक कटारिया ने बताया कि प्रेग्नेंसी टेस्ट पाॅजिटिव आया है। मुस्कान और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला की जेल में नशे की लत नशा मुक्ति केंद्र के डाक्टरों ने छुड़वा दी है। जेल में मुस्कान ने सिलाई सीखनी शुरु कर दी है जबकि साहिल खेती कर रहा है। रविवार रात को मुस्कान की तबीयत बिगड़ गई। बताया गया कि उसे उल्टियां भी हुई थीं। इसके बाद जेल प्रशासन ने उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने का निर्णय लिया था।