
रायपुर। अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर chattisgarh prantiya अग्रवाल संगठन ki रायपुर जिला ikkaiiद्वारा दिनांक 28 से 30 अप्रैल तक “नानी माँ का भक्तिमय आयोजन” बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से सम्पन्न किया गया। सुमन मनकसिया ji ke dwara katha sunai gai aur bhajan gaayee gayeजिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों की भागीदारी रही।
कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर अनेक गणमान्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से
राजीव अग्रवाल(अध्यक्ष, CSIDC),
Chagan मुण्ढड़ा (भाजपा sangathan,
दिनदयाल गोयल,mukhiya salahkaar श्री अशोक अग्रवाल (प्रांतीय अध्यक्ष),
अनीता अग्रवाल (संरक्षिका),
प्रियंका अग्रवाल (जिला अध्यक्ष),
सारिका खेतान (सचिव) एवं
संतोष डांडोडिया (कोषाध्यक्ष) सम्मिलित हुए।
कार्यक्रम की सफलता में श्रीमती प्रियंका अग्रवाल ने मुख्य आयोजक की भूमिका निभाई। साथ ही सहयोग देने वालों में सीता अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, हेमलता मित्तल, पिंकी अग्रवाल, डॉ. नेहा अग्रवाल ,nisha Agarwal, sashi Agarwal,
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि समाज में एकता, संस्कृति और परंपराओं को सुदृढ़ करने का प्रेरणादायक माध्यम भी सिद्ध हुआ।