Featureछत्तीसगढ़

एनएमडीसी ने 15वें पीआरसीआई एक्सीलेंस अवॉर्ड 2025 में 15 पुरस्कार जीते

हैदराबाद. भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क उत्पादक एनएमडीसी को कॉर्पोरेट उत्कृष्टता, समावेशी नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी में अपने उत्कृष्ट योगदान के लिए पब्लिक रिलेशन्स काउन्सिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई) द्वारा गोवा में आयोजित 19वें ग्लोबल कम्यूनिकेशन कानक्लेव में सम्मानित किया गया ।

इस दो दिवसीय कार्यक्रम में गोवा के राज्यपाल पी. अशोक गजपति राजू, केंद्रीय विद्युत और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक और गोवा विधान सभा के अध्यक्ष गणेश गांवकर सहित विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों ने पुरस्कार प्रदान किए । एनएमडीसी की ओर से पी. जयप्रकाश, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) ने कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन टीम के साथ ये सम्मान प्राप्त किया ।

एनएमडीसी नेतृत्व के लिए चार चाणक्य पुरस्कार

प्रतिष्ठित चाणक्य पुरस्कार 2025 की 16वीं श्रृंखला के अंतर्गत एनएमडीसी ने पीआरसीआई के चार सर्वोच्च सम्मान प्राप्त किए । इनमे अमिताभ मुखर्जी, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को प्रशासन एवं सुशासन अवॉर्ड, प्रियदर्शिनी गद्दम, निदेशक (कार्मिक) को समावेशी नेतृत्व अवॉर्ड, पी. जयप्रकाश, महाप्रबंधक (कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन) को जनसंपर्क के लिए एमआर अशोक कुमार मेमोरियल अवॉर्ड और चे. श्रीनिवास राव को पीआर प्रोफेशनल अवॉर्ड ऑफ द इयर प्रदान किया गया । संचार और नेतृत्व के क्षेत्र में प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक, चाणक्य पुरस्कार शासन, समावेशी विकास और सार्वजनिक जुड़ाव में उत्कृष्टता के लिए प्रदान किए जाते हैं ।

इन उपलब्धियों के साथ, एनएमडीसी ने चैंपियन ऑफ चैंपियंस अवार्ड (रनर-अप) भी जीता, जो उद्योग बेंचमार्क स्थापित करने में अनुकरणीय भूमिका के लिए प्रदान किया जाता है । कुल मिलाकर एनएमडीसी के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए कंपनी ने 15 अवॉर्ड और तीन सांत्वना पुरस्कार जीते । इसके अतिरिक्त, एनएमडीसी को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार प्राप्त हुए, जिनमें वेबसाइट और माइक्रोसाइट, सामुदायिक प्रभाव संचार, कॉर्पोरेट फिल्म, कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन में उत्कृष्टता, स्थिरता और पर्यावरणीय संचार, हेल्थकेयर कम्यूनिकेशन फिल्म, हाउस जर्नल (अंग्रेजी और क्षेत्रीय), वार्षिक रिपोर्ट, कॉर्पोरेट ब्रोशर, सर्वश्रेष्ठ पीआर अभियान, चाइल्डकेयर के लिए सीएसआर परियोजना, कला, संस्कृति और खेल अभियान, सांस्कृतिक परिवर्तन पहल की सर्वश्रेष्ठ कंपनी और हेल्थकेयर कम्यूनिकेशन फिल्म श्रेणियाँ शामिल हैं ।

कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन टीम को बधाई देते हुए, एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री अमिताभ मुखर्जी ने कहा: “एनएमडीसी की छवि और प्रतिष्ठा के लिए जिम्मेदार टीम ने पुन: अपनी उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया है । ये पुरस्कार हमारे हितधारकों के साथ सार्थक संबंध बनाने में उनके वर्ष-भर के समर्पण और रचनात्मकता का प्रतिबिंब हैं । यह एनएमडीसी के लिए गर्व का क्षण है ।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button