Featureखेल

चोट से उबरकर लौट रहे हार्दिक पांड्या, करेंगे दमदार वापसी 

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं और एक बार फिर मैदान पर लौटने के लिए तैयार हैं। एशिया कप 2025 के दौरान लगी चोट के बाद वे लंबे समय से टीम से बाहर थे, लेकिन अब बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस दे दिया है। उनकी वापसी की खबर भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत मानी जा रही है, क्योंकि पांड्या की ऑलराउंड क्षमताएं टीम की मजबूती का अहम स्तंभ रही हैं।

हार्दिक पांड्या की टीम इंडिया में वापसी लगभग तय मानी जा रही है और उनके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली T20 सीरीज (IND vs SA T20) में खेलने की पूरी संभावना है। वापसी से पहले वह घरेलू क्रिकेट में अपनी लय परखेंगे।

पांड्या 2 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की ओर से पंजाब के खिलाफ मुकाबला खेलेंगे। यह मैच हैदराबाद में आयोजित होगा। इसके बाद वे 4 दिसंबर को गुजरात के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, इन घरेलू मैचों के दौरान उनकी फिटनेस पर सेलेक्शन कमेटी के नए सदस्य प्रज्ञान ओझा खास नजर रखेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button