
रायपुर। उरकुरा आरएसडी मेन लाइन पर मालगाड़ी के 2 खाली वैगन बीएटीपी पटरी से उतरे कोई हताहत नहीं तत्परता से रेल लाइन चालू कर दी गई यह घटना 2 अप्रैल 2025 को 15 .23 बजे घटित हुई। आशिक समय के लिए अपलाइन की गाड़ियों को बिलासपुर में नियंत्रित किया गयामौके पर संबंधित अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया। 16.30 बजे मिडिल लाइन से ट्रेनों का परिचालन चालू कर दिया गया यात्री गाड़ियों की सुविधा प्रभावित नहीं हुई है यात्री गाड़ियों का आवागमन जारी है। तत्काल मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक बजरंग अग्रवाल, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधन अवधेश कुमार त्रिवेदी ने घटनास्थल का जायजा लिया एवं संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।