Featureछत्तीसगढ़

No Tobacco Day ; आसपास रहने वाला भी होता है प्रभावित

रायपुर (CGVARTA). स्वास्थ्य मंत्री इन दिनों आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने 31 मई को तंबाकू निषेध दिवस (No Tobacco Day) पर कहा कि तंबाकू से न केवल इसका सेवन करने वाला व्यक्ति बल्कि उसके आसपास रहने वाले लोग भी प्रभावित होते हैं।

No Tobacco Day : तंबाकू मुक्त प्रदेश की श्रेणी में आ सके छत्तीसगढ़

तंबाकू सेवन से सेहत पर होने वाले खतरनाक प्रभाव के प्रति जागरूकता फैलाने और छत्तीसगढ़ में तंबाकू सेवन को निम्नतम करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्रदेश को जल्द से जल्द तंबाकू मुक्त प्रदेश की श्रेणी में अग्रिम पंक्ति में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि समाज में तम्बाकू एवं धूम्रपान के सेवन की बढ़ती प्रवृत्ति की रोकथाम के लिए तम्बाकू उत्पादों के हानिकारक प्रभाव से समाज को अवगत कराने की जरूरत है। तंबाकू सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर इसके उपयोग को बन्द करने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button