
जयपुर में कुछ दिन पहले आईफा अवॉर्ड का आयोजन हुआ था। यहां बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे, कई एक्टर्स ने आईफा अवॉर्ड में परफॉर्म भी किया। नोरा फतेही ने अपने डांस से अवॉर्ड फंक्शन में चार चांद लगा दिए। आईफा में अपनी डांस परफॉर्मेंस की, अवॉर्ड फंक्शन अपनी में पूरी जर्नी की बीटीएस वीडियो नाेरा ने साझा की है। नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें आईफा अवॉर्ड की अपनी पूरी जर्नी को समेटा है। वीडियो की शुरुआत में नोरा डांस परफॉर्मेंस की रिर्हसल कर रही हैं। डांस की तैयारी में वह कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस वीडियो के साथ नोरा ने एक कैप्शन भी लिखा है, ‘आईफा जर्नी 2025, फैशन, परफॉर्मेंस और वाइब्स।’ आगे नोरा लिखती हैं, ‘आज मेरी परफॉर्मेंस टेलीकास्ट होगी, उम्मीद है कि दर्शक इस पसंद करेंगे, एंज्वॉय करेंगे। आगे इसी बीटीएस वीडियो में नोरा ने अपने फैंस से मुलाकात की भी। ये फैंस छोटे-छोटे बच्चे थे, जो नोरा के डांस के कायल नजर आए। नोरा ने इन बच्चों के साथ खूब सारी तस्वीरें क्लिक करवाई। नोरा से मुलाकात करके ये बच्चे काफी खुश नजर आए।