
रायपुर |कलिंगा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा 30 सितम्बर 2025 को *स्वच्छ भारत दिवस एवं महात्मा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के उपलक्ष्य में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। यह अभियान NSS कार्यक्रम अधिकारी डॉ. हर्षा शर्मा के मार्गदर्शन एवं निरीक्षण में सम्पन्न हुआ।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर को स्वच्छ, हरित एवं स्वास्थ्यवर्धक वातावरण प्रदान करना तथा छात्रों एवं समाज में स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता फैलाना रहा। महात्मा गांधी के विचार “स्वच्छता ही सेवा”** को आत्मसात करते हुए NSS के स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने परिसर में श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया और स्वच्छता व स्वास्थ्य के बीच गहरे संबंध को रेखांकित किया।

इस अवसर पर डॉ. हर्षा शर्मा ने कहा,“स्वच्छता केवल व्यक्तिगत आवश्यकता नहीं, बल्कि यह सामाजिक उत्तरदायित्व भी है। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत की नींव है।”
कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने कचरा संग्रहण, वृक्षों की देखभाल, परिसर की सफाई एवं स्वच्छता-संबंधी नारे एवं पोस्टरों के माध्यम से जागरूकता फैलाई।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छ भारत के निर्माण में निरंतर योगदान देने का संकल्प लिया।





