
एक्ट्रेस कृति सेनन इन दिनों अपनी बहन नुपुर सेनन की शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. इसी बाच अब वो अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड कबीर बहिया के साथ एक ही कार में स्पॉट हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने पैपराजी के लिए पोज दिया है.
कैमरा देखकर ऐसा था कबीर का रिएक्शन
बता दें कि कृति सेनन (Kriti Sanon) और कबीर बहिया (Kabir Bahia) को साथ में कार के अंदर बैठे देखा जा सकता है. कार के अंदर से ही कबीर ने पैपराजी को देखा. वो शांती से कार में बैठे थे, बाद में कृति ने कार का दरवाजा खाेलकर फोटोज क्लिक करवाया है. जिसके बाद कृति और कबीर बिना कुछ कहे ही पब्लिक के सामने कंफर्म कर दिया है.
कब होगी नुपुर सेनन की शादी
कृति सेनन (Kriti Sanon) की बहन और एक्ट्रेस नुपुर सेनन (Nupur Sanon) की शादी के बारे में बाद करें तो वो इसी महीने सिंगर स्टेबिन बेन से शादी करने वाली हैं. ये कपल 11 जनवरी को उदयपुर में शादी करने वाला है. हालांकि इस शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउसमेंट नहीं किया गया है.





