PM मोदी पहुंचे वॉशिंगटन, सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय अमेरिकी यात्रा पर गुरुवार सुबह (भारतीय समयानुसार) वॉशिंगटन पहुंचे। इस दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं। इससे पहले पीएम मोदी बुधवार को फ्रांस के मारसेई से अमेरिका के लिए रवाना हुए। यह उनकी दो देशों की यात्रा का दूसरा चरण है। वह 10 फरवरी को फ्रांस पहुंचे थे। प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ व्यक्तिगत और प्रतिनिधिमंडल स्तर पर द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह उन चंद विश्व नेताओं में शामिल हैं, जो ट्रंप के 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने के बाद अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं।
पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप की बैठक में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। विदेश नीति पर नजर रखने वाले विशेषज्ञों ने संकेत दिया है कि कुछ संवेदनशील मुद्दों पर भी बातचीत हो सकती है। हालांकि, पीएम मोदी की यात्रा के दौरान क्या एजेंडा होगा? इस पर अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।