
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान जारी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा सीट से AAP उम्मीदवार अतिशी ने कहा, “दिल्ली का चुनाव आम चुनाव नहीं है, यह धर्मयुद्ध है। यह अच्छाई और बुराई, काम और गुंडागर्दी की लड़ाई है। जहां-जहां हम जा रहे हैं दिल्ली के लोग काम के साथ हैं। दिल्ली पुलिस खुलेआम भाजपा को चुनाव लड़वा रही है। एक ओर भाजपा की गुंडागर्दी है और दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस का उन्हें पूरा समर्थन है।
भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने साउथ एक्सटेंशन II स्थित MCD प्राइमरी स्कूल में मतदान किया। उन्होंने कहा, “मैं उम्मीद करती हूं कि अधिक से अधिक लोग आएं और मतदान करें। सरकार जनता की, जनता द्वारा और जनता के लिए है, इसलिए आपको स्वयं निर्णय लेना चाहिए और आकर मतदान करना चाहिए। मेरा मानना है कि सरकार लाना या बदलना पूरी सहिष्णुता के साथ किया जाना चाहि। लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है।”