भारत-अमेरिका के बीच अहम समझौतों के बाद घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक उछाल

मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे के बीच भारत-अमेरिका के बीच हुए अहम समझौतों को लेकर घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली है। सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 344.09 अंक चढ़कर 76,483.06 अंक पर पहुंचा है, जबकि निफ्टी 102.3 अंक की बढ़त के साथ 23,133.70 अंक पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा रुपया भी शुरुआती कारोबार में आठ पैसे की बढ़त के साथ अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.85 डॉलर पर आ गया है। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,789.91 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
अमेरिकी मुद्रा के उच्च स्तर से नीचे आने और घरेलू शेयर बाजारों के अनुकूल रुख दिखाने से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में आठ पैसे मजबूत होकर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.85 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 86.86 पर खुला और शुरुआती कारोबार के दौरान बढ़त के साथ 86.85 पर पहुंच गया, जो पिछले बंद भाव से आठ पैसे की बढ़त दर्शाता है। रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.93 पर बंद हुआ था।