छत्तीसगढ़ट्रांसफर/पोस्टिंग
जनसंपर्क विभाग में तीन अधिकारियों का प्रमोशन, अपर संचालक बनाये गए
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसपंर्क विभाग के तीन अधिकारियों के प्रमोशन की सूची जारी की है। आलोक देव, हर्षा पौराणिक और संतोष मौर्य अपर संचालक बनाए गए है। तीनों अधिकारी अब तक संयुक्त संचालक के पद पर कार्यरत थे। हर्षा पौराणिक वर्तमान में राजभवन प्रकोष्ठ और संतोष मौर्य छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग का दायित्व संभाल रहे थे।