
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बंगलूरू में जारी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में महज 46 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 180 रन बना लिए थे। शुक्रवार को मैच के तीसरे दिन कीवी टीम इससे आगे खेल रही है। बंगलूरू टेस्ट का पहला दिन बारिश से धुल गया था।
न्यूजीलैंड ने सात विकेट गंवाकर 260 रन बना लिए हैं। उनकी बढ़त फिलहाल 214 रन की है। रचिन रवींद्र ने टेस्ट करियर का चौथा अर्धशतक जड़ा। फिलहाल वह टिम साउदी के साथ क्रीज पर हैं। दोनों के बीच आठवें विकेट के लिए 27 रन की साझेदारी हो चुकी है।
233 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को सातवां झटका लगा। रवींद्र जडेजा ने मैट हेनरी को क्लीन बोल्ड किया। वह आठ रन बना सके। आउट होने से पहले हेनरी ने जडेजा की लगातार दो गेंदों पर दो चौके लगाए थे। इसके बाद तीसरी गेंद पर जडेजा ने उनसे बदला लेते हुए बोल्ड किया। फिलहाल टिम साउदी और रचिन रवींद्र क्रीज पर हैं। कीवियों की बढ़त 188 रन की हो चुकी है।