बिलासपुर (CGVARTA). Railway Block दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे अधोसंरचना विकास के तहत विभिन्न स्टेशनों पर लगातार विकास कार्य कर रहा है। इस कड़ी में 24 मई को 8 घंटे (24-05-23 से रात 22.00 बजे से 25-05-23 के सुबह 06.00 बजे तक) का ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक Railway Block लेकर सौंदड़-देवलगांव के बीच एलएचएस प्रस्तावित है। इससे संबन्धित कार्य के लिए एलएचएस लांचिग कार्य किया जाना है।
Railway Block में वैकल्पिक व्यवस्था
रेल फाटक की जगह लो हाईट सब वे तथा रोड ओवर ब्रिज बना कर वैकल्पिक मार्ग की सुविधा दी जा रही है। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर इस कार्य के दौरान किसी भी यात्री ट्रेन को कैंसिल, रेगुलेशन, रिशिड्यूलिंग, शॉर्ट टर्मिनेटिंग, डाइवर्जिंग नही किया जा रहा है।
बाधित नहीं होगी रेल सेवा
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मण्डल के अंतर्गत यह कार्य गोंदिया-चांदाफोर्ट खंड पर सौंदड़-देवलगांव के मध्य किया जाएगा। इस दौरान रेल सेवा बाधित नहीं किया जाएगा। इस कार्य में रेलवे का इंजीनियरिंग विभाग, सिग्नल एंड टेलीकॉम विभाग, ऑपरेटिंग विभाग, ट्रैक्शन विभागों सहित अन्य विभागों के रेलकर्मी संबधित कार्य करेंगे ताकि ब्लाक के समय अवधि के भीतर एलएचएस का लान्चिंग हो सके। एलएचएस का निर्माण होने से शहर के लोगों को रेलवे फाटक से निजात मिल जाएगा तथा इस नए सुरक्षित मार्ग से रोड आवागमन सरल और सुगम हो जाएगा । संरक्षा के दृष्टि से भी यह काफी लाभदायक है।
ऐसे अधोसंरचना विकास कार्य करने की आवश्यकता है, इससे यात्री गाड़ियों समयबद्धता बनी रहेगी साथ ही रोड उपभोगकर्ता को बिना विलंब से एक सुगम और सुरक्षित वैकल्पिक मार्ग का लाभ मिल सकेगा। इस कार्य के चलते उपरोक्त अवधि में किसी भी रेल सेवा को बाधित नहीं किया जाएगा।