
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की 2003 से 2025 की विकासात्मक यात्रा दिखाई जा रही है
(1) रायपुर रेलवे स्टेशन के मेजर रीडिवेलपमेंट का मॉडल का प्रदर्शन
(2) वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के मॉडल का प्रदर्शन
(3) नमो भारत ट्रेन के मॉडल का प्रदर्शन
(4) अमृत भारत ट्रेन के मॉडल का प्रदर्शन
(5 ) रेलवे प्रश्नोत्तरी क्विज डिस्प्ले
(6) अमृत भारत स्टेशनों के साथ AI जेनरेटेड सेल्फी प्वाइंट में फोटो प्रिंट करके आगंतुकों को निःशुल्क दी जा रही है।
(7) दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन की 2003 से लेकर 2025 तक की विकासात्मक यात्रा की फिल्म एलइडी स्क्रीन्स पर दिखाई जा रही हैं।
(8) Anamorphic video display दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की उपलब्धियां का विवरण।
(9) रेलवे के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के बैकलिट पोस्टर स्क्रीन डिस्प्ले
(10) यात्री सुविधाओं के लिए UTS मोबाइल एप एवं रेल वन ऐप का प्रचार बैकलिट पोस्टर ।
(11) महिला सशक्तिकरण पर लघु फिल्म का एलइडी डिस्पले।
(12) आगंतुक बच्चों के लिए निशुल्क चॉकलेट टॉफी का वितरण।
(13) प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में विजेताओं को SECR की key रिंग / Dairy/ जूट बैग/पेन।
(14) Visual reality gaming zone (VR Game)
				
					




