
रायपुर के तरुण नगर इलाके में रहने वाले वैभव सिंह पटेल के साथ टेलीग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से 9,21,563 रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है. इस मामले में उन्होंने थाना सिविल लाइन रायपुर में शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायतकर्ता वैभव सिंह पटेल, जो फ्लोर सॉल्यूशन कंपनी में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने पुलिस को बताया कि 28 नवंबर 2024 को उन्हें व्हाट्सएप पर एक पार्ट-टाइम जॉब का मैसेज आया. इसके बाद उनसे टेलीग्राम के माध्यम से संपर्क किया गया और Accor Booking App के जरिए होटल बुकिंग से पैसे कमाने का लालच दिया गया.
इस स्कीम के तहत उन्हें 90 होटल बुकिंग करने पर हजारों रुपये कमाने की बात कही गई. अगर कोई स्वयं पैसे डिपॉजिट करता है, तो उसे डबल रकम मिलने का वादा किया गया. गोल्ड सूट नामक ऑफर में इन्वेस्ट करने का लालच दिया गया, जिससे पैसा डबल होने की बात कही गई.