Featureछत्तीसगढ़

Rajdhani news : स्मार्ट सिटी के काम समय पर नहीं हुए पूरे, होगी ये कार्यवाही

रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाश मिश्रा ने आज स्मार्ट सिटी मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने अमृत मिशन, सीएसपीडीसीएल, नगर निगम व अन्य विभागों के समन्वय से हो रहे कार्यों का विस्तार से जायजा लिया एवं कहा है कि सतत समन्वय से सभी कार्यों को इस तरह निष्पादित किया जाए कि सभी प्रोजेक्ट समय पर पूरे हो एवं नागरिकों को भी किसी तरह से असुविधा न हो। बैठक में रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य परिचालन अधिकारी उज्जवल पोरवाल, अतिरिक्त महाप्रबंधक (तकनीकी) बी.आर. अग्रवाल, सीएसपीडीसीएल के कार्यपालन अभियंता वी.के. तिवारी, ए.के. न्यूडिंग, श्री आर.के. चंद्राकर, अमृत मिशन के सहायक नोडल अधिकारी योगेश कडू, स्मार्ट सिटी के उप-महाप्रबंधक (वित्त) अमित शर्मा भी शामिल थे।

Related Articles

Back to top button