Featureछत्तीसगढ़

Rajdhani News: कंडम वाहन अगर आपके आसपास है तो ध्यान दें, निगम अमला आएगी हटाने

रायपुर। नगर निगम द्वारा नगर पालिक निगम क्षेत्रातंर्गत यातायात व्यवस्थित करने के लिए यातायात विभाग से समन्वय स्थापित कर मुख्य मार्गो के किनारे रखे कण्डम वाहनों को हटाये जाने का अभियान निरंतर चलाया जा रहा है। साथ ही शहर के सभी क्षेत्रों में निर्माणाधीन भवनों के सामने सड़क में रखे भवन निर्माण सामाग्री के कारण भी यातायात बाधित होने की संभावना को देखते हुये ऐसे प्रकरणो के विरूद्ध निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शहर के मुख्य मार्गो में व्हाइट लाइन के बाहर अर्थात रोड़ में रखे गये वाहन को हटाये जाने एवं दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर सामान रखकर विक्रय नहीं करने हेतु संबंधित जोन के नगर निवेश विभाग द्वारा मुनादी करायी गयी। इसी क्रम में 23 फरवरी को सभी जोन क्षेत्रातर्गत अभियान चलाये गये जिसमें मुख्यतः सारथी चैक के पास एवं बोरिया खूर्द में सर्विस रोड़ के किनारे रखें कण्डम वाहनों को अभियान चलाकर हटवाये जाने की कार्यवाही की गयी। साथ ही विभिन्न वार्डो में निर्माणाधीन भवन के सामने सड़क में रखे गये भवन निर्माण सामाग्री के कुल 14 प्रकरण में समान जब्ती एवं जुर्माना की कार्यवाही भी की गयी है। जोन क्रमांक 10 द्वारा लालपुर पर अवैध कब्जा एवं अवैध रूप से खड़े वाहनों को हटाया गया। नगर निवेश विभाग (मुख्यालय) की सेन्ट्रल टीम द्वारा कोतवाली चैक से चिकनी मंदिर, पेटी लाईन, बंजारी मंदिर होते हुय मालवीय रोड में दुकान के बाहर सामान रखकर विक्रय करने वालों पर कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान निरंतर चलाया जायेगा।

Related Articles

Back to top button