Featureछत्तीसगढ़

राज्योत्सव 2025 : श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल में ‘प्रधानमंत्री के दिल की बात’ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी बनाए गए आईएएस राणा

राज्योत्सव 2025 : प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का मुख्यमंत्री ने लिया जायज़ा

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस राज्योत्सव 2025 के अवसर पर प्रदेश में होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवास के दौरान श्री सत्य साईं संजीवनी हॉस्पिटल, नया रायपुर में आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम ‘प्रधानमंत्री के दिल की बात’ की तैयारियों का आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया।

छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के विजिट के मद्देनजर राज्य सरकार ने अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। ए.सी.एस. मनोज पिंगुआ को राज्योत्सव समेत पी.एम. विजिट से संबंधित समूचे कार्यक्रमों का हेड बनाया गया है। साथ ही श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रवास में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का श्री राजेश सिंह राणा को नोडल अधिकारी बनाया गया है, जिसके परिपालन में श्री राणा द्वारा उक्त आदेश के जारी होने के पश्चात् से ही उक्त कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियों, अस्पताल प्रबंधन से लगातार संपर्क साध रहे हैं और कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सारी व्यस्थाएं सुनियोजित ढंग से सुनिचित करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं।
श्री राणा द्वारा ने भी हॉस्पिटल परिसर का समुचित निरीक्षण किया गया, जिसमें अधीनस्थ अधिकारियों को समस्त कार्य समय-सीमा में पूर्ण करने एवं कार्यक्रम को भव्य रूप देने हेतु निर्देशित किया गया।

राज्योत्सव 2025 होगा ऐतिहासिक और हाई प्रोफाइल आयोजन

वैसे तो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आगमन पर आयोजित होने वाले वीवीआईपी कार्यक्रमों के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी मुख्य भूमिका में होते हैं। मगर व्यवस्थाओं के सुपरविजन के लिए वरिष्ट अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी जाती है। प्रधानमंत्री एवं उपराष्ट्रपति की गरिमामयी उपस्थिति के कारण इस बार का राज्योत्सव वैसे भी काफी हाई प्रोफाईल का होने वाला है। राज्य बनने के बाद पहली बार माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी रजत जयंती समारोह में शिरकत करने वाले हैं, वो भी दो दिन के लिए। प्रधानमंत्री 31 अक्टूबर को शाम रायपुर पहुंचेंगे और एक नवंबर की शाम यहां से रवाना होंगे। दो दिन में उनके अलग-अलग पांच कार्यक्रम होंगे। यह भी पहली बार होगा, जब प्रधानमंत्री पांच अलग-अलग जगहां पर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आमतौर पर प्रधानमंत्री के एक जगह पर कार्यक्रम होते हैं, वहीं से वे अनेक योजनाओं, परियोजनाओं का बटन दबाकर शिलान्यास और उदघाटन करते हैं। मगर इस बार ऐसा नहीं है।
राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आएंगे ही, 5 नवंबर को समापन और अलंकरण समारोह में उप राष्ट्रपति राधाकृष्णन मुख्य अभ्यागत होंगे। राज्य बनने के 25 साल में ये भी पहली बार होगा, जब राज्योत्सव में देश के टॉप थ्री के तीन शख्सियतों में से दो यहां आएंगे।

राज्य शासन द्वारा राज्योत्सव के कार्यक्रमों हेतु निम्नलिखित भारतीय प्रशासनीक सेवा के अधिकारियों को नोडल अधिकारीयों के रूप में नियुक्त किये गये हैंः-

1. मनोज पिंगुआ, ए.सी.एस. गृह और जेल-राज्योत्सव से संबंधित सभी कार्यक्रमों, जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम, विधानसभा भवन का लोकार्पण समेत सभी कार्यक्रमों का प्रमुख नोडल अधिकारी बनाया गया है।
2. सोनमणि बोरा, प्रमुख सचिव ट्राईबल-आदिवासी संग्रहालय का लोकार्पण।
3. एस प्रकाश, सचिव परिवहन और संसदीय कार्य-नवीन विधानसभा उदघाटन।
4. भुवनेश यादव, सचिव समाज कल्याण, प्लानिंग- राज्योत्सव का शुभारंभ, राज्योत्सव मुख्य मंच व्यवस्था।
5. एस. भारतीदासन, सचिव उच्च और तकनीकी शिक्षा – राज्योत्सव स्थल पर आयोजित प्रदर्शनी।
6. राजेश सिंह राणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, क्रेडा, श्री सत्य सांई संजीवनी हॉस्पिटल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु।
7. डॉ. प्रियंका शुक्ला, कमिशनर हेल्थ सर्विसेज, ब्रम्हकुमारीज ध्यान केन्द्र का उदघाटन।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button