
नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शनिवार को M चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को दो रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने इस सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीम बन गई। चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 213/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जिसे सीएसके के बल्लेबाज चेज नहीं कर पाए। आरसीबी की ओर से शेफर्ड ने आखिरी ओवरों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, जो आईपीएल का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
जैकब बेथेल और विराट कोहली ने दी तेज शुरुआत
RCB की शुरुआत जैकब बेथेल के धमाकेदार बल्लेबाजी से हुई, जिन्होंने सिर्फ 33 गेदों में 55 रनों की शानदार पारी खेली। विराट कोहली ने शुरुआत में सहयोगी भूमिका निभाई, लेकिन बाद में अपनी पारी को तेज करते हुए टीम को मजबूत प्लेटफॉर्म दिया। कोहली इस मैच में 33 गेंदों में 62 रन बनाए।