
बिलासपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित राजीव प्लाजा इलाके में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक चलती मिनी पिकअप में अचानक आग लग गई।
घटना के समय ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है। देखते ही देखते गाड़ी धू-धूकर जलने लगी और राहगीर वीडियो बनाते रहे, लेकिन आग की लपटें तेज होती चली गईं।
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।





