
सिंगर गायिका श्रेया घोषाल इन दिनों मुश्किल में हैं। उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अकाउंट हैक हो गया है। श्रेया ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने बताया है कि उनका अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन वह अपना अकाउंट दोबारा नहीं खोल पा रही हैं।
इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके गायिका ने लिखा कि ‘दोस्तों। मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम से संपर्क करने की बहुत कोशिश की। लेकिन वहां से ऑटो रिस्पांस के अलावा कोई ठीक जवाब नहीं आया। मैं अपने अकाउंट में न लॉग इन कर पा रही हूं न ही इसे डिलीट कर पा रही हूं। ‘कृपया इस अकाउंट से भेजी गई किसी भी लिंक पर क्लिक मत करना। इस अकांट से लिखी गई किसी चीज पर भरोसा मत करना। ये सभी धोखाधड़ी वाली लिंक हैं। जब अकाउंट ठीक हो जाएगा, तो मैं वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दूंगी।’