
दिग्गज एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों पति जहीर इकबाल के साथ अपनी शादीशुदा लाइफ को एंजॉय कर रही हैं. पिछले कुछ दिनों में कपल ने अपनी डेटिंग से लेकर मैरिज लाइफ की कई तस्वीरें शेयर की हैं. इस बीच सोनाक्षी सिन्हा ने एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है, जिसने जहीर इकबाल का ध्यान खींच लिया. इतना ही नहीं एक्टर ने कहा कि पत्नी सोनाक्षी ने उन्हें धोखा किया है. हालांकि, जहीर ने ये बात मस्ती-मजाक में कही है. चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं.
सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह मेकअप कर रही हैं और शादी के बाद वाली डेट नाइट के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं. वीडियो में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. जैसे ही सोनाक्षी सिन्हा ने ये पोस्ट किया, वैसे ही पति जहीर ने दो मजेदार कमेंट कर दिए.
सोनाक्षी सिन्हा ने पति जहीर इकबाल को दिया धोखा!
जहीर इकबाल ने पहला कमेंट में लिखा, ‘मेरे साथ धोखा हुआ है मॉय लॉर्ड.’ दूसरे कमेंट में उन्होंने लिखा, ‘इसमें कोई हैरान नहीं है, आप हमेशा मुझसे पहले ही तैयार हो जाती हैं. ये चीटिंग है.’ इसके साथ ही उन्होंने लॉफिंग इमोजी भी शेयर की है. सोनाक्षी सिन्हा के पति जहीर इकबाल के कमेंट पर फैंस मजेदार रिएक्शंस दे रहे हैं.