
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े संघर्ष का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी देखने को मिला है और सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को दोनों इंडेक्स सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स इंडेक्स ओपन होते ही बुरी तरह टूटकर 78,968 के स्तर पर आ गया. तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी करीब 200 अंक की गिरावट देखी. इस बीच Reliance Share से लेकर Tata Stock तक रेड जोन में नजर आए.